चैत्र नवरात्रि 2019 : मां दुर्गा का सातवां रूप हैं कालरात्रि माता, इनक
चैत्र नवरात्रि 2019 : मां दुर्गा का सातवां रूप हैं कालरात्रि माता, इनकी पूजा करने से दूर होते सारे भय :-
नवरात्रि के 7वें दिन मां दुर्गा के कालरात्रि रूप की पूजा की जाती है। मां कालरात्रि अपने भक्तों सारे भय हर लेती हैं। काल का नाश करने वाली मां कालरात्रि की पूजा करने से जीवन की सभी समस्याओं को हल करने की शक्ति मिलती है। इनका एक नाम शुभंकारी भी है। इस दिन साधक को अपना चित्त भानु चक्र में स्थिर कर साधना करनी चाहिए।
मां दुर्गा के कालरात्रि रूप का अवतार असुरों के राजा रक्तबीज का वध करने के लिए हुआ था। इनकी पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। मां कालरात्रि का स्वरूप अत्यंत भयानक है, मगर वह सदैव अपने भक्तों को शुभ फल प्रदान करती हैं। कालरात्रि माता का स्मरण करने से दानव, दैत्य, राक्षस, भूत-प्रेत आदि डरकर भाग जाते हैं। दुष्टों का नाश करने वाली मां कालरात्रि ग्रह बाधाओं को भी दूर करती हैं।
Published 5 years ago
Source:
https://www.facebook.com/hinduismthereligion/photos/a.455124228019938/1024726741...
Share this to your friends. One of your friend is
waiting for your share.
Post Comment
If you can't see comments, then please hover here.
Related posts